नटवरलाल चढ़ा कनखल पुलिस के हत्थे, सरकारी नौकरी दिलाने का किया था वादा, लाखों हड़पे
पीडब्ल्यूडी विभाग चंबा की फर्जी मेल आईडी बनाकर भेज दिए लेटर, मुख्यमंत्री के फर्जी लेटर पैड का भी किया इस्तेमाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है मंगलवार को एक नटवरलाल हिमांशु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिन पर दिन लोग हो रहे ठगी के शिकार को लेकर हरिद्वार पुलिस ने भी कमर कसी हुई है, और लोगों से ठगी कर रहे शातिर आरोपियों को जेल भेजने का काम पुलिस कर रही है। ऐसे ही एक मामला कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर एक ठग ने कृष्णा नगर कनखल निवासी प्रतीक मदान को लॉकडाउन के दौरान उनके मकान पर किराए पर रहे चुका हिमांशु कुमार का नाम युवक जो वर्तमान में जुर्स कंट्री में किराए के फ्लैट में रह रहा था, जानकारी के अनुसार जुलाई 2024 में पीड़ित मकान मालिक और उसके रिश्तेदारों की सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 370000 रुपए हड़प लिए तथा नियुक्ति का भरोसा दिलाने के लिए फर्जी आईडी बनाकर लोक निर्माण विभाग चंबा, लोक निर्माण विभाग देहरादून और मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नोटपैड से वादी को समय-समय पर फर्जी नियुक्ति पर भेजता रहा। वही कनखल पुलिस को कनखल निवासी प्रतीक मदान ने तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल हरिद्वार द्वारा टीमें गठित करते हुए जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार आकर जेल भेजने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। वहीं कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नटवरलाल को सोमवार को हिमांशु कुमार को गुरुकुल कांगड़ी के पास से मोबाइल व कुछ फर्जी दस्तावे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी की निशादही पर जूर्स कंट्री स्थित फ्लैट से उसका पीसी, एक लैपटॉप, फर्जी नियुक्ति पत्र, चंबा लोक निर्माण विभाग व देहरादून लोक निर्माण विभाग की फर्जी मोहरे प्राप्त की है और आरोपी के बैंक खातों की भी जानकारी की जा रही है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कनखल थाना पुलिस को प्रतीक मदान द्वारा बताया गया कि हिमांशु नाम के युवक ने पीडब्ल्यूडी में नौकरी दिलवाने के नाम से 3 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए गए है और अन्य लोगों के साथ भी यह घटनाएं कर रहा था। उन्होंने बताया कि कनखल पुलिस द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लिया ओर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई न सिर्फ पीडब्ल्यूडी चंबा की एक फर्जी आईडी बनाकर नियुक्ति पत्र दिया गया, साथ ही हाईकोर्ट की एक फर्जी आईडी बनाकर ऐसी घटनाएं की गई ओर मोहर भी मिली है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा हर पहलुओं की जांच की जा रही है अगर इसमें कोई ओर अन्य भी शामिल मिला तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।