वन कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें समस्त थाना प्रभारी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में बेहतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं रायवाला थाना प्रभारी बी०एल भारती के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त कर रही है। रायवाला थाना प्रभारी बी०एल भारती द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 17 फरवरी को मोतीचूर राजाजी टाईगर रिजर्व रायवाला के वन दरोगा मनोज सिंह चौहान द्वारा रायवाला थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोग प्रतिबंधित वन क्षेत्र में जबरन प्रवेश करने लगे। जिस पर वन विभाग के कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। वन कर्मियों के मना करने पर वह लोग भड़क गए और देखते ही देखते वन कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए वन कर्मियों के मोबाईल फोन छीन कर भाग निकले। तहरीर के आधार पर रायवाला थाने में मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरु कर दी। जिस पर मंगवार को गीता कुटीर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनय शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वन कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले को हरिपुर कलां क्षेत्र में देखा गया है। जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी विनय शर्मा अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा दी गई, सूचना के आधार पर हरिपुर कलां स्थित गोडविन होटल के पास से नाहर सिंह पुत्र स्व0 बुद्धी सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। वहीं रायवाला थाना प्रभारी बी०एल भारती ने बताया कि किसी भी तरह से क्षेत्र में अपराध करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर, अ०उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार कोठियाल, हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी, कां० आनन्द कुमार थाना रायवाला शामिल रहे।