हरिद्वार

49 सवारी की थी बस में बैठने की क्षमता, गिनती करी तो श्यामपुर पुलिस के उड़े होश, बस सीज

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा चंडी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, जिसके चलते श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक भरी बस को रोक लिया बस की चेकिंग की गई तो बस में क्षमता से अधिक सवारियां देखकर श्यामपुर पुलिस के होश उड़ गए। जी हां बस की चेकिंग के दौरान 49 सवारी में पास बस में 74 सवारियां बैठी थी, बस चालक-परिचालक द्वारा डबल मुनाफा कमाने के लालच में लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के सख्त दिशा निर्देश में आगामी चार धाम यात्रा एवं चोरी-छिपे ओवर सवारी भरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा खुद मैदान में उतरकर पुलिस टीम से साथ चंडी चौक घाट पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था, चेकिंग के दौरान यात्री से भरी बस जो देहरादून से बलिया उत्तर प्रदेश जा रही थी, जिसको चेक किया गया तो बस में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी भरी हुई मिली, जिसको पुलिस द्वारा बस को सीज कर कार्रवाई की गई है।

Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा को पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि रविवार को देहरादून से बलिया उत्तर प्रदेश जा रही बस की चेकिंग की गई तो उसमें 49 सवारी की क्षमता से अधिक चालक-परिचालक द्वारा 74 सवारियां बिठा रखी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि (यूपी 31) उत्तर प्रदेश की प्राइवेट बस के कागजात खंगालने पर खचाखच भरी बस को खाली करा कर थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा बस में निश्चित संख्या से अधिक सवारी भरने पर बस का एमवी एक्ट में चालान कर सीज किया गया, तथा बस में बैठी सवारियों को उतरवाकर अन्य वाहनों से सवारियों को अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button