हरिद्वार

बीएसएनएल उपभोक्ता बिना सैट टॉप बॉक्स के आईपी टीवी पर देख सकेंगे मनपसंद चैनल

ग्राहकों की सुविधा के लिए निरंतर कदम उठा रहा है बीएसएनएल: विनय शकरवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बिना सैट-टॉप बॉक्स के अपने टीवी पर मनपसंद चैनल का आनंद उठा सकेंगे। बीएसएनएल के उप मंडल अधिकारी विनय शकरवाल व अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार संतोष कुमार ने सोमवार को शिवालिक नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आईपी टीवी का शुभारंभ किया। अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दूरसंचार निगम ने अपने फाइबर वाईफाई उपभोक्ताओं के लिए आईपी टीवी को राज्य में लांच किया है। बीएसएनएल के आईपी टीवी पर पांच सौ से अधिक चैनल है। इसके अलावा मोबाइल ग्राहको के लिए बीएसएनएल बीआई टीवी लेकर आया है। जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने मोबाइल पर ओटीटी प्ले एप डाउनलोड कर 500 से अधिक चैनल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे भक्ति फिलिक्स, शॉर्टफंडली, कांचालांका स्टेज, ओम टीवी, प्लेफिक्स, फेनकोडो, डिस्ट्रो, हबहुपर एंड रन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकेंगे। उपमंडल अधिकारी विनय शकरवाल ने बताया कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कदम उठा रहा है। उठाए जा रहे कदमों के अंतर्गत जल्द ही 5जी सुविधा भी ग्राहकों को मिलने जा रही है। बीएसएनएल उपभोक्ता को अपने मोबाइल नंबर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद स्काई प्रो एप को अपने एंड्राइड टीवी पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने टीवी पर सभी एसडी एवं एचडी (हाई डेफिनेशन) चैनल इंटरनेट के प्लान के अनुसार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकेंगे। उपभोक्ता फ्री चैनल के अलावा प्लान के मुताबिक भी चैनल देख सकते हैं। अभी बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए यह सारी सुविधा फ्री में उपलब्ध होगी।

डीटीएच कनेक्शन की नहीं होगी आवश्यकता
इस एप के डाउनलोड करने के बाद किसी भी डीटीएच कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। बीएसएनएल आईपीटीवी आम जनमानस के लिए किफायती दरों पर इंटरनेट एवं टीवी दोनों की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस टीवी में यह खास बात है कि इसमें सैट-टॉप बॉक्स की आवश्यकता नहीं होगी। सभी चैनल एलईडी व एंड्राइड टीवी पर चलेंगे। बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन के साथ टेलीविजन की भी सुविधा दे रहा है। इस दौरान मौजूद रहे उपभोक्ता सीपी सिंह ने बीएसएनएल की पहल का स्वागत करते हुए इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा। बीएसएनएल को योजना का उपभोक्ताओं के बीच अधिक से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। इससे नये उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़ेंगे। इस अवसर पर रविंद्र सागर, दीपक कुमार, निर्देश कुमार, महेश कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button