वन विभाग की अनदेखी कहीं फिर न ले ले किसी की जान, भू-माफियाओं पर क्यों है मेहरबान: चर्चा
ज्वालापुर में एक मकान की दीवार में घुसती हुई पेड़ की डाल का दृश्य

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार का वन विभाग वैसे तो भू-माफियाओं पर खूब मेहरबान रहता है। चर्चा अब आम हो गयी है कि हर रोज भू-माफिया अवैध कालोनियां काटकर हरे-भरे पेड़ों पर आरियां चला रहे हैं और वन विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक भू-माफियाओं के आगे बौने नजर आते हैं, तभी तो भू-माफियाओं के खिलाफ अवैध पेड़ों के कटान के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लायी जाती। चर्चा तो यहां तक है कि वन विभाग लगातार अनदेखी पर अनदेखी करता चला आ रहा है और भू-माफियाओं पर मेहरबान बना हुआ है। एक ऐसा ही मामला ज्वालापुर की बंगाली बस्ती का प्रकाश में आया है, जहां एक परिवार ने घर के आगे पुराने पेड़ की छटायी व उसे गिराने की परमिशन सहित गिराने के लिए विभाग के चक्कर पर चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे यह कहकर वापस भेजा दिया जाता है कि इसका लिखित में एक पत्र दो तभी कर्मचारी मौके पर भेजे जाएंगे।