रुड़की

रुड़की पत्रकारों ने सौंपा विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध, विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। गत दिवस नगर निगम स्थित सभागार में हुई बोर्ड की बैठक में भाजपा नगर विधायक प्रदीप बत्रा तथा मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा बोर्ड बैठक में कवरेज करने के लिए पहुंचे नगर के पत्रकारों को रोकने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने के संबंध में एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतू खंडूरी भूषण को दिया गया। जिसमें कहा गया कि नगर निगम में हुई बोर्ड की बैठक में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा भी पदेन सदस्य के रूप में मौजूद थे, इस दौरान नगर के मीडियाकर्मी भी वहां बोर्ड बैठक की कवरेज करने पहुंचे, जिसपर भाजपा विधायक ने वहां पहुंचे पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की तथा उनके साथ अभद्र भाषा का व्यवहार करते हुए उन्हें सभागार से बाहर निकाल दिया, जिसे लेकर मीडिया कर्मी वहीं विधायक तथा मेयर के खिलाफ धरने पर बैठ गए तथा उनके आगामी सभी कार्यक्रर्मों का पूर्ण बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर भाजपा विधायक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटना चाहते हैं तथा वह इस समय पूरी गुंडागर्दी पर उतारू हैं। उनके द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर के मीडिया कर्मियों द्वारा दिए गए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगी। इस दौरान प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी व महानगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू ने कहा कि जो अभद्रतापूर्ण रवैया विधायक व मेयर द्वारा अपनाया गया, वह बर्दास्त नहीं होगा। इस दौरान दोनों ही संगठनों के तमाम पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी, महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड, वरिष्ठ पत्रकार महेश्वर प्रसाद, रीना डंडरियाल, महेश मिश्रा, हरिओम गिरी, मनोज जुयाल, टीना शर्मा, संदीप पोहिवाल, डॉ० अरशद, हर्ष हसीन, नसीम मलिक, रियाज कुरैशी, बिजेंद्र सिंह,पुनीत रुहेला, सुनिल पटेल, विनीत त्यागी, नितिन कश्यप, गौरव वत्स, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, दिनेश कुमार, आसिफ खान, सोनिया सैनी, अहमद कादरी, डाल चंद्रा, अंकित सोंधी, राहुल सक्सेना, दीक्षा गुप्ता, नवीन कुमार, मोहम्मद नाजिम, नीटू कुमार, राहुल सतवारिया, सुरेंद्र कुमार, मनीष ग्रोवर, विकास भाटिया, अभिषेक शर्मा वह अश्वनी उपाध्याय है आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button