हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के बी०पी०एड पाठयक्रमों के छात्रों का दिनांक 06.03.2025 से 08.03.2025 तक तीन दिवसीय लीडरशिप कैम्प शिवपुरी, ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो० हेमलता कृष्णमूर्ति ने कैम्प मे प्रतिभागी छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहॉ कि व्यक्तिगत रूप से कठिन अथवा सामान्य स्थितियों मे निर्णय लेेने की क्षमता को जॉचने एवं परखने के लिए लीडरशिप एक बेहतर एवं सशक्त माध्यम है। इसी प्रकार की गतिविधियों से व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास सम्भव है। Oplus_16908288
उन्होने छात्रों को लीडरशिप गतिविधियों मे भाग लेते समय सावधानियों पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० ब्रहमदेव विद्यालंकार ने छात्रों के गुणों को निखारने के लिए इस प्रकार की गतिविधियॉ को जरूरी बताते हुये कहॉ कि विद्यार्थी जीवन मे सुख-दुखः की स्थिति का बोध एवं अनुभव शेष जीवन के लिए समाधान प्रस्तुत करता है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल डॉ० अजय मलिक ने कैम्प के लक्ष्य तथा उददेश्य से अवगत कराया। कैम्प संयोजक डॉ० कपिल मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन शिवपुरी मे किया गया है जहॉ छात्रों के प्रत्येक दिन के दल प्रातः से सांयकालीन तक की सभी गतिविधियों का संचालन करेगे जिसमे टेकिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुशासन एवं मूल्यपरक जीवनयापन जैसे गुणों को आत्मसात करेगे। डॉ० शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि लीडरशिप कैम्प छात्रों के मनोभाव को जानने एवं मनोविकृतियों को दूर करने का सफल एवं प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर डॉ० प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप, आदि उपस्थित रहे।