रानीपुर कोतवाली पुलिस ने लगाई टीबडी क्षेत्र में चौपाल, नशे को लेकर किया जागरुक
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जागरूकता चौपाल आयोजित की गई। जिसमें नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अवैध तस्करी के बारे में विस्तार से बताया गया।
वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्ति देवभूमि 2025 अभियान को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर पार्क टीबड़ी में एक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र वासियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को बताया गया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है।
इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है, अंत में मौत भी हो जाती है। इसलिए नशा करने से बचें। नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल समाज को खोखला बनाता है बल्कि नशीली दवाओं की तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी नशे के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आस पास हो रहे नशे के व्यापार की जानकारी पुलिस को जरूर दें। जिससे नशा मुक्ति देवभूमि 2025 अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाए।