हरिद्वार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया नोडल अधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत 20वीं शताब्दी से होती है, जहां साल 1908 में न्यूयॉर्क में 15,000 महिलाओं ने अपने काम में सुधार, कम काम के घंटे और मतदान अधिकारों की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया। इसके बाद साल 1911 में पहली बार डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में महिला दिवस मनाया गया। इसके बाद साल 1975 में यूएन ने आधिकारिक रूप से इसे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की घोषणा की, जिसके बाद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

आज सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ साथ इंडियन ऑयल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में गैस एजेंसी प्रोपराइटर एवं गैस कर्मचारियों ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में महिला कर्मचारियों को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने विचार और अनुभव साझा कर सकें और महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर सकें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी मयंक कुमार ने उपस्थित महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया बैठक में हरिद्वार जिले के सभी एलपीजी वितरक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button