
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार में महिला दिवस के उपलक्ष मे वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुई। जिसमें महाविद्यालय के पेरेंट्स गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री, कॉलेज की सचिव डॉक्टर वीणा शास्त्री, एम.सी.एस बाल विद्यापीठ की डायरेक्टर डॉक्टर विशाखा कुमार एवं महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा सम्मिलित हुईं। इस वसंत मेले में गृह विज्ञान विभाग, वाणिज्य विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, एवं संगीत विभाग की छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई गयी। इसमें कुछ खाने-पीने की, कुछ हस्त निर्मित उत्पादों की स्टॉल जैसे- अचार, मुरब्बा, हैंड प्रिंटिंग वस्त्र, विभिन्न प्रकार की पेंटिंग लगाई गयी और कुछ स्टाल में होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हर्बल कलर रखा गया। इसके साथ-साथ बच्चों के लिए गेम जोन भी बनाया गया। इस मेले का मुख्य आकर्षण संगीत रहा। जिसमें लाइव म्यूजिक तथा स्टेज डांस परफॉर्मेंस ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया ।इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के रोजगार तथा उद्यमिता के गुण को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहित करना है। इस उत्सव में बाहर से कुछ बाहरी उद्यमियों को भी अपनी स्टाल लगाने का अवसर दिया गया। इस आयोजन की तैयारी महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी तथा छात्राओं के द्वारा काफी लंबे समय से किया जा रहा था। इस मेले की तैयारी में छात्राएं बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ भागीदारी कि इसके साथ ही आप सभी जनमानस की उपस्थिति एवं स्नेह आज के इस वसंत उत्सव के कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया एवं महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही आज के इस कार्यक्रम में प्रथम महापौर मनोज गर्ग जी, मेयर किरण जैसल, हरिद्वार शहर व्यापार अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कनखल व्यापार अध्यक्ष योगेश भारद्वाज, पार्षद एकता गुप्ता पार्षद आज के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हमारी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया एवं उनके उत्पादों की बहुत-बहुत प्रशंसा की। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। जिसमें डॉ मीनाक्षी गुप्ता, डॉ शैलजा, डॉ अनुराधा पांडे, डॉ श्वेता सरण, डॉ रूपाली गुप्ता, मानसी हंस, गरिमा जैन, मोनिका शर्मा, एकता अरोड़ा, रिद्धि, कुमारी दीक्षा चौहान, कुमारी रानी, कुमारी विभा एवं महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग से सविता, महावीर तथा कार्यालय विभाग से सावन लखेड़ा, राम गोपाल, गजेंद्र चौहान श्रीमती किरण शर्मा, रेखा, बाला, गीता, गीता, इंद्रपाल सभी उपस्थित रहें।