रायवाला थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्यवाही का दिखा असर
रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती के नेतृत्व गीता हरिपुर कलां में अवैध नशे की रोकथाम में किए गए कड़े प्रयास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में अवैध नशे की रोकथाम हेतु लगातार कड़े प्रयास किए गए हैं। जिसमें अभी तक देहरादून पुलिस को कई बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। वहीं रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में पिछले काफी समय से पुलिस को अवैध रूप नशे कारोबार करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशे कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए गए, जिसके परिणाम स्वरूप हरिपुर कलां में नशे का कारोबार करने वालों में पुलिस की कार्यवाही का असर देखने को मिला। हरिपुर कलां क्षेत्र में नशे की रोकथाम में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।