होली पर्व और रमजान माह को लेकर पुलिस ने कसी कमर, हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी नजर
पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर ओर कोतवाली प्रभारी रहे मौजूद, बंधन पैलेस में की गई गोष्ठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को होली एवं रमजान माह को लेकर एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, बाजार व रेल चौकी प्रभारी सहित थाना क्षेत्र के पार्षद दोनों समुदाय संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल, मस्जिदों के इमामों आदि लोगों के साथ बंधन पैलेस में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं गोष्ठी में रमजान माह ओर आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी में मौजूद व्यक्तियों से अपील की गई।
गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों को रमजान माह के दौरान मस्जिदों में निर्धारित स्थानों पर नमाज़ अता करने समय, आगामी होली पर्व पर आपस में किसी तरह का कोई वात विवाद न करें। वहीं बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि होली एवं रमजान आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाएं।
उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। वहीं गोष्ठी में अपील की गई कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह की जानकारी पुलिस को दें। गोष्ठी में थाना क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी, पार्षद दोनों समुदाय संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल सहित अन्य व्यक्ति शामिल रहे।