हरिद्वार

आपसी प्रेम भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए होली: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। सुनील सेठी ने विभिन्न होली मिलन आयोजनों पर एवं हरिद्वार पुलिस प्रशासन सीओ सिटी, खड़खड़ी इंचार्ज संजीत कंडारी एवं विभिन्न चौकियों पर आयोजित होली के संदर्भ में हुए बैठक में उपस्थित होकर सभी प्रदेश वासियों हरिद्वार वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए जनता से अपील की है कि होली का पर्व धूमधाम से मनाए, लेकिन आए हुए तीर्थयात्रियों एवं उन यात्रियों जो विशेषकर हरिद्वार, कनखल, खड़खड़ी, हरकी पोड़ी घाटों पर किन्ही अन्य कारणों से अस्थि विसर्जन के लिए आते हो उन पर रंग गुब्बारे न डाले, जबरन अनावश्यक किसी ऐसे व्यक्ति पर रंग न डाले जो किसी कर्मकाण्ड या आवश्यक कार्य से आया हो ये कोशिश की जाए। होली का पर्व प्रेम सौहार्द भाईचारे का पर्व है ये पर्व खुशियां बांटने का पर्व है इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से गिले शिकवे दूर कर बहुत ही प्रेम से धूमधाम से मनाया जाए। सेठी ने कहा कि हरिद्वार में स्थानीय नगर वासियों के साथ होली पर पर्यटकों श्रद्धालुओं का भी आवागमन रहता है तो इसलिए हम सभी को ये प्रयास करना चाहिए कि किसी हम बाहर से आए तीर्थयात्रियों की आस्था का ध्यान रखें। एवं जनहित में नशे से दूर रहकर रफ ड्राइविंग न करके अपने परिवार मित्रो के साथ खूब धूमधाम से होली का पर्व मनाए किसी अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना करे जिला पुलिस प्रशाशन का सहयोग करते हुए प्रेम सौहार्द भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाए।

Related Articles

Back to top button