
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति ने आज होली मिलन कार्यक्रम सूरजमल धर्मशाला अपर रोड में आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मदन कौशिक और विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर किरण जैसल उपस्थित रही। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारीयो ने नवनिर्वाचित मेयर और विधायक का पुष्प देकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत भी किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज होली के इस अवसर पर वे सभी धर्मशाला प्रबंधको को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। नव निर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल ने उपस्थित सभी धर्मशाला प्रबंधकों को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। आज के होली मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ महासचिव, विकास तिवारी, भूपतवाला की धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महंत भीमसेन, कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, पार्षद दीपक शर्मा, सचिन कुमार, रमेश भाई ठाकर, जयपाल सिंह, रुहेला प्रभात कौशिक, नारायण शर्मा, रमेश मिड्ढा, भोला दत्त जोशी ओर भूपेन्द्र कुमार आदि धर्मशाला प्रबंधक उपस्थित रहे।