पथरी गोलीकांड: पोस्टमार्टम से पहले जिला अस्पताल के बाहर भारी सुरक्षा
Video: भीम आर्मी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं आपको आपको बता दें कि मामल देर शाम 16 मार्च का हैं जहां हरिद्वार के जट बहादरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, ओर देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक राजन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जतिन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आज सोमवार को मृतक राजन के पोस्टमार्टम से पहले जिला अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मामले को लेकर मृतक के परिजनों के साथ भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर जमा हो गए है।
वहीं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है, स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा है। अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि झगड़ा आपसी विवाद का नतीजा था, जिसमें गोलीबारी हुई। पुलिस मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जो पहले भी हिंसक झड़पों में बदल चुका था। वहीं पुलिस का कहना है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।