देहरादून

बड़ी खबर: उत्तराखंड में आईपीएस, आईएएस ओर पीसीएस के हुए तबादलें

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड शासन की सबसे बड़ी खबर अफसरों के तबादले के रूप में सामने आई है। जिसमें आईपीएस, आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। हालांकि काफी लंबे समय से अधिकारियों के स्थानांतरण के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में सोमवार को देर रात कार्मिक विभाग ने यह सूची जारी की है।

Oplus_16908288
वहीं शासन में विशेष सचिव गृह देख रही रिद्धिम अग्रवाल को अब पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ बनाया गया है। अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मिली है। योगेंद्र सिंह रावत को अब पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी मिली है। एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात बनाया गया है। सुरजीत सिंह पंवार को अपर पुलिस अधीक्षक अटक हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह अरुण भारती अब अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी बनी है। जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है। लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है।
Oplus_16908288
वहीं दूसरी ओर आदेश के अनुसार युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है। रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस मनुज गोयल से अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं कृषि की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है, हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है। नितिका खंडेलवाल से अपर सचिव ग्रामीण विकास, निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है। गौरव कुमार को शहरी विकास में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिला है, उनसे हरिद्वार में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है, नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है, उनसे मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ली गई है, पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिवालय सेवा के अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल दिया गया है। साथ ही श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग दिया गया है।

Related Articles

Back to top button