हरिद्वार एसएसपी ने किया थाना बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरौला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा रहे मौजूद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज वार्षिक निरीक्षण हेतु थाना बरादराबाद पहुंचे। जहां सैरिमोनियल गार्द से सलामी ग्रहण करने के उपरांत एसएसपी द्वारा निरीक्षण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। वहीं एसएसपी ने थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक, हवालात एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया।
इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी। मुकदमों से संबंधित माल को सुव्यवस्थित तरीके से रखने एवं संबंधित मुकदमों का स्पष्ट अंकन करने पर एसएसपी द्वारा मालखाना मोहर्रिर की प्रशंसा की तथा निर्णित माल का निस्तारण कर क्षेत्राधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। थाने कार्यालय के समस्त रजिस्टरों एवं अभिलेखों को गहनता के साथ चैक किया गया तथा सभी रजिस्टरों का गोस्वारा तैयार कर थाना प्रभारी से चैक करवाने के दिए निर्देश। इस दौरान कार्यालय में नियुक्त स्टॉफ से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।
सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मियों से ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फॉर्मों, सीसीटीएनएस कार्यों व विभिन्न पोर्टल आदि को चैक किया गया। थानाध्यक्ष को प्रतिदिन सभी कार्य अपडेट चैक करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामील व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई तथा विवेचकों को गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिए गए। सरकारी संपत्ति, अस्लाह-एम्यूनेशन, दंगा नियंत्रण उपकरण एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरण सही दशा में पाए गए।
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण एवं वाहनों को डायवर्ट करने हेतु प्रयुक्त साजोसामान को क्रियाशील दशा में रखने के निर्देश दिए गए। जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कराकर शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी परखी गई और हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया कि सभी जवानों को शस्त्रों की जानकारी दें व निरन्तर शस्त्राभ्यास करवाएं। आगंतुक कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी कर संबंधित रजिस्टरों की प्रविष्ठियों की जांच की तथा फरियादियों से शालीनता व्यवहार कर समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्ष बहादराबाद को चौपाल के जरिए आमजन को जागरुक करने तथा नशा सामग्री तस्करी में लिप्त तत्वों के खिलाफ जीरो टाँलरेन्स निति के तहत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के अन्त में डोबाल द्वारा थाने में नियुक्त सभी जवानों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं निस्तारण करते हुए कहा कि किसी भी जवान को कोई भी समस्या होने पर वह जवान बिना संकोच अपनी समस्या मेरे कार्यालय के माध्यम से अथवा सीधे तौर पर मेरे सामने रख सकता है। अपने स्तर से उस जवान की पूरी मदद की जाएगी। जवानों से एसएसपी हरिद्वार द्वारा कहा गया कि ड्यूटी के दौरान कोई भी जवान किसी भी प्रकार का नशा न करे क्योंकि किसी एक के द्वारा किया गया यह कार्य पूरे विभाग के लिए बुरा अनुभव साबित होता है।
हाईवे का थाना होने के कारण एसएसपी द्वारा जवानों से ये भी अपेक्षा की गई कि दी गई जिम्मेदारी का सभी अच्छी तरीके से निर्वहन कर यात्रियों के बीच हरिद्वार पुलिस की उम्दा छवि बनाने में मदद करेंगे। तत्पश्चात एसएसपी सहित मौके पर मौजूद सभी अधिकारीगण एवं थाना पुलिस के जवानों द्वारा थाना मेस में बने खाने का आनंद लिया। वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा सहित एसएसपी हरिद्वार के वाचक, स्टेनो व थाने के अन्य अधि/कर्मचारी गण मौजूद रहे।