हरिद्वार

अलर्ट: अगले 24 घंटे तेज आंधी-तूफान सहित ओलावृष्टि की संभावना

जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील, सावधानी बरतने की जरूरत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड के कई जिलों में तेज आंधी तूफान आने की संभावना बताई जा रही है। तो वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल की शाम से अगले 24 घंटों में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि, तूफान (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक) के साथ तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि आगामी 24 घंटे यात्राएं करने में सावधानी बरतें तथा बहुत ज़्यादा आवश्यक होने पर ही यात्रा करें या अनावश्यक यात्रा से बचें, आपदा के दृष्टिगत ख़तरनाक पेड़ों के आसपास ना रुकें। उन्होंने सभी से विशेष सावधानी बरतने की विशेष अपील की।

Related Articles

Back to top button