लगातार टूट रहा एक दूसरे के प्रति विश्वास, स्कूल पढ़ाना भी हुआ मुश्किल
बस चालक 6 वर्षीय बच्ची से करता था छेड़खानी, बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। विश्वास को एक अटूट बंधन कहा जाता है विश्वास को लेकर ही दुनिया आगे की ओर बढ़ रही है पर आज का युग इतना बदलता जा रहा है कि विश्वास नाम का शब्द दूर-दूर तक सुनाई नहीं देता है, और लगातार लोगों के प्रति टूटना विश्वास कहीं ना कहीं अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा कर रहा है। जी हां ऐसा एक मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र का आया है जहां एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के बस चालक द्वारा डरा धमकाकर स्कूल की 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करता रहा। बच्ची के माता द्वारा दर्द होने व स्कूल न जाने का कारण पूछने पर बच्ची द्वारा बस चालक की करतूत बताई तो अभिभावक के होश उड़ गए।
बस चालक की ऐसी करतूत के बाद अभिभावको का तो विश्वास ही उठ गया है, हरिद्वार शहर में सैकड़ो प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं और साथ ही एक एक स्कूलों की कई कई बसों का संचालन हो रहा है, जिसमें आए दिन स्कूली बच्चे अपने घर से स्कूल के लिए जाते है। अभिभावकों द्वारा बच्चों को स्कूल छोड़ने की टेंशन एक बस के संचालन से दूर हो जाती थी, पर आज इस करतूत ने बस चालकों पर भी विश्वास उठा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को नाबालिक 6 वर्षीय बच्ची की माता द्वारा बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि बहादराबाद स्थित एक प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल मे उनकी बेटी पढती है, कुछ दिन पहले से बच्ची द्वारा स्कूल जाने से मना करने और अपने प्राईवेट पार्ट मे दर्द होना बताया गया। पुलिस को बताया कि दर्द होने व स्कूल ना जाने का कारण पुछने पर बच्ची द्वारा बताया गया कि जिस बस से स्कूल जाती हूं उस बस का ड्राईवर (मिंटू) स्कूल बस मे सभी बच्चो को उतारने के बाद प्राईवेट पार्ट को छेडता है, और चाकू लगाकर डराकर बताता है, कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अभियुक्त मिंटु पुत्र धर्मवीर 30 वर्षीय निवासी ब्रह्मपुरी रावली महमूद को लोहे के पुल बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया है। वही अभिभावक द्वारा पुलिस को बताया कि स्कूल प्रशासन, प्रधानाचार्य को बताया तो स्कूल प्रशासन द्वारा मुझे व मेरी बेटी को स्कूल से डरा धमकाकर स्कूल से निकाल दिया गया।
वही इस बाबत पर बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के बस चालक द्वारा डरा धमकाकर स्कूल की 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी पर बस चालक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभिभावक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अभिभावक द्वारा स्कूल प्रशासन पर भी आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली तो पता चला कि अभिभावक द्वारा ही स्कूल में आकर स्वयं ही टी०सी ली गई है, जिसको लेकर पूरे मामले की जांच चल रही है। ओर आगे जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी