हरिद्वार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हरिद्वार पुलिस हुई अलर्ट

जनपद हरिद्वार में पुलिस ने चलाया चेकिंग व तलाशी अभियान


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है और जनपद में मंगलवार रात्रि चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर सभी जनपद थाना प्रभारियों द्वारा जनपद में सुरक्षा की दृष्टिगत सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया हुआ है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बहादराबाद, रानीपुर, ज्वालापुर, श्यामपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र समेत जनपद के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी अभियान चलाते हुए वाहनों में मौजूद लोगों से उनके संबंध में जानकारी जुटाई। वहीं जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार, बस अड्डे समेत शहर के भीड़भाड़ वाले स्थलों पर भी बम निरोधक दस्ते समेत पुलिस बल ने लोगों के समानों की सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध वस्तु की तलाश की गयी। पुलिस ने बसों के भीतर पहुंचकर भी यात्रियों के समानों की चेकिंग की गयी। पुलिस ने यात्रियों से भी अपील की है कि अगर उनको कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता हैं तो उसकी सूचना तत्काल नजदीक तैनात पुलिस कर्मियों को दे ताकि किसी अनहोनी घटना से टाला जा सकें।

Related Articles

Back to top button