शिवालिक नगर के व्यापारियों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिवालिक नगर के व्यापारियों ने शिवालिक नगर कमर्शियल कांपलेक्स में प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरना हमले का केंद्र सरकार को कड़ा जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान से सभी संबंध समाप्त किए जाएं। धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि जल सिंधु को समाप्त करना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। आतंकवाद का समूल रूप से खात्मा होना चाहिए। धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को भारत में बढ़ावा देने का काम करता है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपए मुआवजा दिया जाए। सभासद हरिओम चौहान ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय सीमाओं का उल्लंघन करता है। जम्मू कश्मीर में भी आतंकवादी घटनाएं पाकिस्तान द्वारा ही की गयी है। पाकिस्तान के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री को तुरंत सर्जिकल स्ट्राइक कर देनी चाहिए। प्रदर्शन ओर पुतला दहन करने वालों में विकास बाली, विवेक चौधरी, अजय अरोड़ा, श्रवण बिश्नोई, राजीव चौहान, हिमांशु चौधरी, नन्हे भारद्वाज, आशीष पाठक, प्रदीप सतीजा, यशपाल गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुनील चौधरी, अरुण शर्मा, शिव नरेश शर्मा, राजकुमार, महेश चौहान, राकेश शर्मा, राजीव अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।