हरिद्वार

Video: हरिद्वार के किस क्षेत्र में मिले पाकिस्तान झंडे के स्टिकर सड़कों पर चिपके, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह चौक स्थित सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे के स्टीकर चिपकाए जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे के चुपके हुए स्टीकरों को हटा दिया है और जांच में जुटी गई है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है, हर जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ पुतले जलाए जा रहे हैं।

Oplus_16908288

तो वही हरिद्वार धर्मनगरी में भी आक्रोशित लोगों द्वारा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।

मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है जहां हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत ज्वालापुर कोतवाली स्थित भगत सिंह चौक के पास सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे के स्टिकर चिपकाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर सीओ अवनीश वर्मा ने बताया कि भगत सिंह चौक स्थित सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे के स्टीकर चिपकाने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह झंडे लगाए है, उनकी पहचान के लिए जांच की जा रही है। उहोंने बताया कि यह मामला पहली नजर में कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। लोगों के अंदर इस घटना को लेकर गुस्सा है, जिससे इस प्रकार की प्रतिक्रिया हुई है। सीओ ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button