कनखल गड्ढे में गिरकर हुई युवक की मृत्यु को लोकनिर्माण विभाग जिम्मेदार: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कल रात्रि कनखल में टूटी सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में गिरकर चोटिल होने पर हुई युवक की मृत्यु पर रोष जताते हुए मुख्य सचिव एवं हरिद्वार जिला प्रशाशन से लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग पर कार्यवाही की मांग की जो इन सड़को के गड्ढे न भरने को जिम्मेदार है। सेठी ने बताया कि हरिद्वार की तमाम सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे है कनखल से लेकर उतरी हरिद्वार भूपतवाला, ज्वालापुर, जगजीतपुर सहित शिवलोक बहादराबाद, रोशनाबाद की सड़को पर कई जगह गड्ढे है जिस पर रोजाना राहगीर चोटिल हो रहे है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कष्टदायक घटना जो कल रात्रि घटित हुए गड्ढे से एक निर्दोष युवक की मृत्यु हो गई ये सीधा सीधा लोकनिर्माण विभाग की भारी लापरहवाही का नतीजा है जो एस सी कमरों से बाहर निकलने का काम नहीं करते सिर्फ खानापूर्ति को कमरों में बैठे बैठे गड्ढा मुक्त सड़को की फोटो और उन पर खर्च का ब्यौरा सरकार को देते रहते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है जब सड़को पर निकले तो दिख जाती है कि इन सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे मौत की सड़को में तब्दील है। मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिनार कर सरकार की छवि भी धूमिल करने का कार्य लोकनिर्माण विभाग पहले भी करता आया है ये कोई नया मामला नहीं ये विभाग उदासीनता की सभी हद पार कर चुका है इन विभाग के दफ्तरों में बैठकर कार्ययोजना बनाने वाले अधिकारियों को इस घटना के लिए निलंबित कर जांच होनी चाहिए। साथ ही सीवर कार्य कर रही संस्था भी इसी प्रकार जनता की जान जोखिम में डालने का प्रयास कर रही है उन पर भी कार्यवाही अमल में लाई जाए।हम मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से संबंधित विभाग की कल की घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए ठोस कार्यवाही की मांग करते है मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, पंकज माटा, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, एसके सैनी, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, महेश कुमार, राजू जोशी, सचिन चौधरी, राहुल अरोड़ा, राकेश सिंह, रवि बांगा, दिनेश शर्मा, रवि कुमार रहे।