पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने ई-रिक्शा चालक हत्याकांड घटना का किया खुलासा, बैटरी बनी हत्या की वजह
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह ई-रिक्शा की बैटरी बनी। जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुनहरा निवासी मिठवा पुत्र ईलम चंद अपने पुत्र बैटरी रिक्शा चालक मुन्ना उम्र 31 वर्ष के लापता होने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर खोज की गुहार लगायी थी।विगत 18 मई को मुन्ना का शव सालियर मंगलौर हाईवे के किनारे बरामद हुआ था।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया।पुलिस ने मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में सामने आया कि मृतक के ई-रिक्शा से दो बैटरियां गायब थीं तथा उसका मोबाइल फोन घटनास्थल पर नहीं मिला, जिससे लूटपाट की मंशा से हत्या की आशंका मजबूत हुई। गंग नहर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गुरुरामराय इंटर कॉलेज के पास ई-रिक्शा चालकों की बैटरियां बेचने बातचीत चल रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने मुन्ना की हत्या की बात कबूली। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि आशीष द्वारा जनलक्ष्मी फाइनेंस से लिए गए लोन की 7500 रुपए की किश्त चुकाने के लिए उन्होंने मृतक मुन्ना को ई-रिक्शा बुकिंग के बहाने बुलाया और सलियर से मंगलौर हाईवे पर सुनसान जगह ले जाकर शराब पिलाई। इस दौरान राहुल ने चुपचाप रिक्शा के पास जाकर बैट्री निकालने लगा, जिसे मुन्ना ने देख लिया। मुन्ना ने राहुल का विरोध करते हुए हाथापाई की राहुल का साथ देते हुए आशीष ने अपनी बेल्ट से गला घोंट दिया और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को उन्होंने निर्माणाधीन मकान में छुपा दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव, गंगनहर इंस्पेक्टर आरके सकलानी सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।पुलिस टीम में एसआई अजय शाह, अंकुर शर्मा, प्रवीण बिष्ट, नवीन कुमार, राजीव उनियाल, पंकज कुमार, मनीष कवि, हेड कांस्टेबल इसरार, नूर हसन, नितिन, प्रभाकर थपलियाल, राकेश राणा, पवन नेगी, रणवीर सिंह, मनमोहन, अजय दत्त, अर्जुन सिंह, अजय काला, राहुल नेगी व महिपाल सिंह मौजूद रहे।