देहरादून

बड़ी खबर: रानीपुर विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा, तीन पुलिसकर्मी भी शामिल

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड हरिद्वार जिले के बीजेपी रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित तीन पुलिसकर्मियों को सीबीआई कोर्ट ने एक-एक साल की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला पुलिस कस्टडी में मारपीट से जुड़ा है, जिस पर आज सोमवार 26 मई को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। उत्तराखंड की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब खबर आई कि सीबीआई कोर्ट ने भाजपा के विधायक आदेश चौहान को सजा सुनाई है। मामला पुलिस कस्टडी में मारपीट से जुड़ा था, सीबीआई कोर्ट में इस केस की काफी समय से सुनवाई चल रही थी। इसी मामले में तीन पुलिसकर्मियों को भी सजा सुनाई गई है हालांकि, इसमें से एक पुलिसकर्मी की पूर्व में मौत हो चुकी है। बता दें कि 2009 का मामला है जहां भाजपा विधायक आदेश चौहान पर अपनी भतीजी के पति को पीटने का आरोप था इस मामले में विधायक की भतीजी के पति मनीष ने शिकायत की थी, मामले में मनीष की शिकायत पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी। जिसके चलते विधायक सहित पुलिसकर्मियों को एक-एक साल की सजा सुनाई है।

Related Articles

Back to top button