हरिद्वार

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अक्षय कुमार ने टीम के साथ सिखायी साक्ष्य संकलन की बारीकियां

पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया साक्ष्य संकलन का प्रशिक्षण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। विवेचना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साक्ष्य संकलन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी थानों और कोतवाली के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण में क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अपराध के बाद घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं विवेचना प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली व साक्ष्य आधारित बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए प्रशिक्षण में जनपद के समस्त थानों एवं कोतवाली के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड यूनिट के प्रशिक्षित स्टाफ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट अक्षय कुमार ने अपनी टीम के सदस्यों अनिल चौहान व विनय भट्ट के साथ “क्राइम किट बॉक्स” के माध्यम से घटनास्थल से फिंगरप्रिंट उठाने तथा अन्य साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन की अलग-अलग तकनीकी के बारे में उपकरण सहित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान स्टाफ़ द्वारा क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साक्ष्य संकलन में प्रशिक्षित करने के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button