हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) श्रीनगर। पौड़ी पुलिस ने हुड़दंग करने व जानलेवा हमला करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी हो कि कल देर रात को कोतवाली श्रीनगर पर पवन उनियाल निवास-श्रीनगर द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रात के समय शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ श्रीनगर बाजार पेट्रोल पम्प में था इसी दौरान 05 बुलेट मोटर साइकिल सवार 8-10 युवकों द्वारा मोटर साइकिल के साइलेंसरों से तेज आवाज की जा रही थी, हमारे द्वारा इन युवकों को मोटर साइकिल को शांतिपूर्वक चलाने हेतु कहा गया जिस पर इन युवकों द्वारा हम पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया, जिस पर हम अपनी जान बचाने के लिए भागे तो इनके द्वारा हमारा पीछा कर हमारे साथ मारपीट की गई जिससे हमें गंभीर चोटे आई है। उक्त घटना को देखते हुए एसएसपी पौड़ी द्वारा उक्त घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी करने व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, साथ ही आरोपियों के रूद्रप्रयाग की ओर जाने की जानकारी होने पर आरोपियों का पीछा किया गया। पीछा करने पर उक्त घटनाक्रम को अंजाम देने वाले 07 आरोपियों जो सभी पंजाब के जसकरण सिंह, गुरप्रीत सिंह, जशनदीप, जसकान सिंह, सुखप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह को रूद्रप्रयाग के पास जवाड़ी बाइपास से 03 तलवारों के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों की बुलेट मोटर साइकलों को भी सीज किया गया है।











