यात्रा सीजन बिजली पानी की व्यवस्थाएं फेल: सुनील सेठी।

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी से शिकायत दर्ज करवा अवगत करते हुए बताया कि कल रात्रि विद्युत कटौती से उतरी हरिद्वार संत बाहुल्य क्षेत्र समेत समूचे हरिद्वार विद्युत सप्लाई बाधित होने से स्थानीय जनता ओर श्रद्धालु परेशान हुए यही हाल रोजाना रात्रि का है जिस कारण होटल धर्मशाला व्यवसायियों के यात्रियों से झगड़े तक हो जाते है कई बार पैसे वापिस लौटाने पड़ते है कच्चे माल के व्यापारियों का दूध दही खराब हो जाता है विद्युत विभाग द्वारा भारी बजट का उपयोग करने पर भी हर वर्ष गर्मी सीजन पर यही स्थिति रहती है, जिस कारण व्यापारियों स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है उसके साथ ही जल संस्थान की पूर्ण सप्लाई भी जनता को नहीं मिल रही यात्रियों को महंगी पानी की बोतले खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है अगर यही स्थिति रही तो आगे कावड़ मेला इन दोनों विभागों के लिए चुनौती होगा। अभी यात्रा सीजन पर जो हाल विद्युत ओर जल विभाग द्वारा किया जा रहा है उससे सरकार की छवि को भी दाग लगाने का कार्य विभागों द्वारा किया जा रहा है रात्रि में दिन में भरी गर्मी में जनता को बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा से परेशान कर विभाग के अधिकारी अपना फोन बंद कर लेते है जिस कारण आम इंसान परेशान है। जिला अधिकारी से मांग करते हुए सेठी ने जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के आदेश इन दोनों विभागों को करने की अपील की। अगर जल्द दोनों विभागों द्वारा व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं की तो विद्युत ओर जल विभाग के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। मांग करने वालो में मुख्य रूप से रवि बांगा, राकेश सिंह, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, सुनील मनोचा, महेश सिंह, राजू जोशी, अनिल यादव, सोनू चौधरी, मुकेश शर्मा रहे।