हरिद्वार

अहमदाबाद प्लेन क्रैश बहुत बड़ी त्रासदी: सुनील सेठी

महानगर व्यापार मंडल ने मां गंगा में दीपदान कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आज महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में पदाधिकारियों साथियों द्वारा सर्वानंद घाट पर उपस्थित होकर कल अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गवाने वाले मृतकों की आत्मा की शांति को गंगा घाट पर दो मिनट का मौन रख गंगा में दीपदान कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मां गंगा से इस असहनीय दुख को उनके परिवारों को सहने की शक्ति की कामना मां गंगा से की। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि ये बहुत ही बड़ी त्रासदी है जो चंद सेकेंड में कई जिंदगियां लील गई कल हुई अनहोनी से पूरा विश्व निशब्द है जिस प्रकार की घटना अनहोनी कल हुई उसकी कल्पना करके ही दिल टूट जाता है मां गंगा से हम प्रार्थना करते है कि ऐसी अनहोनी कभी न हो। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक एवं पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि कल से अब तक घटना की खबरें देख उनके रोते बिलखते परिवारों का दर्द देख दिल पसीज गया है इतनी बड़ी अनहोनी से कई परिवार तबाह हो गए ये एक भीषण हादसा था जो कभी भी भुलाया नहीं जा पाएगा हम मां गंगा से उनके परिवार को इतने बड़े दुख को सहने की शक्ति की प्रार्थना मां गंगा से करते है। दीपदान कर प्रार्थना करने वालो में मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक, योग अनुभव स्वामी विश्वास पूरी महाराज, पंडित पवन शास्त्री,पार्षद आकाश भाटी, ओटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, गौरव खन्ना, डॉक्टर ऐरन, राकेश सिंह, लाल जी यादव, गोकुल डबराल, पवन पंडित, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, एसएन तिवारी, मनोज कुमार, दीपक उप्रेती रहे उपस्थित।

Related Articles

Back to top button