हरिद्वार

हरकी पौड़ी पुलिस चौकी के सामने मामूली बात पर दुकानदार और यात्रियों ने सरेआम किया तांडव

हरकी पौड़ी पुलिस द्वारा तीर्थ नगरी हरिद्वार में माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के 06 लोगों पर की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के सामने यात्रियों और दुकानदार में मामूली बात पर विवाद होने की खबर सामने आई है जहां देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। जहां सरेआम दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलते देखे गए। वहीं वीडियो में देखा गया कि एक पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर लोहे के पलटे से वार कर रहा है। जिस पर तत्काल हरकी पैड़ी पुलिस द्वारा तीर्थ नगरी में माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के 06 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ में प्रथम पक्ष के व्यक्तियों ने अपना नाम राजा पुत्र रघुनंदन भगत निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट निकट हरकी पैड़ी की कोतवाली नगर हरिद्वार, पवन पुत्र राजबहादुर निवासी उपरोक्त बताया। व द्वितीय पक्ष में सीपू पुत्र वीरेंद्र निवासी इंडस्ट्रीज एरिया जालन्धर पंजाब, रोहित पुत्र अनूप लाल निवासी उपरोक्त, वंश पुत्र अनूप लाल निवासी उपरोक्त, शुभम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी उपरोक्त बताया।

Related Articles

Back to top button