हरिद्वार
हरिद्वार विकास समिति द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग शिविर में रानीपुर डीपीएस के छात्र छात्राओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता


(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार विकास समिति के संयोजन में चल रहे निशुल्क योग शिविर में हज़ारों लोग पहुंच कर योग कर स्वस्थ लाभ ले रहे हैं वहीं आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रानीपुर स्थित डीपीएस के छात्र छात्राओं ने पहुंच कर योग शिविर का लाभ लिया। वहीं हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने बताया कि साप्ताहिक योग शिविर के आयोजन में हजारों लोग पहुंचकर योग कर स्वस्थ लाभ ले रहे हैं।

वहीं आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर रानीपुर स्थित डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर योगा कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, रानीपुर डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल अनुपम जग्गा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने भी सभी उपस्थित लोगों को फोन कॉल कर संबोधित किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओमप्रकाश जामदानी ने कहा योग हमारी संस्कृति का मुख्य आधार है योग के माध्यम से ही अपने जीवन को सुगम और सुंदर बनाया जा सकता है राज्य मंत्री द्वारा हरिद्वार विकास समिति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के सफल आयोजन में समिति अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा के साथ ही समस्त सदस्यों की लगन व मेहनत की सराहना की गई। व भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अथिति रानीपुर डीपीएस के प्रिंसिपल अनुपम जग्गा ने भी हरिद्वार विकास समिति द्वारा निशुल्क योग शिविर आयोजन की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिद्वार विकास समिति अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा द्वारा समिति के समस्त सदस्यों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

उपस्थित छात्र छात्राओं एवं हरिद्वार की जनता को योग के महत्व बताते हुए योग को अपने नित्य जीवन में उतारने का अभ्यास करते रहना चाहिए। योग करने से कई तरह की गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। स्वस्थ जीवन के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, भाजपा नेता गौरव भारद्वाज, नीरव शिवपुरी, नरेश राठौर, कांग्रेस नेता अमित गुप्ता, दीपिका गुप्ता, समिति के सम्मानित सदस्य संदीप कुमार, जतिन सोढ़ी, मोहित गौड़, मोहित गर्ग, प्रियवीर सिंह विशनोई, सौरभ शर्मा, रोबिन प्रधान, ईशान शर्मा, जस्वीर राणा, गौरव भाटिया आदि उपस्थित रहे।