रुड़की

नगर के युवा पत्रकार पुनीत रोहिला की माता की शोक सभा में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने दी श्रद्धांजलि

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर के युवा पत्रकार पुनीत रोहिला की माता के आकस्मिक निधन होने पर आज एक श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विदित हो कि विगत ग्यारह जून को उनकी स्वर्गीय माता श्रीमती सुधी रोहिला का देहांत हो गया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक उमेश कुमार शर्मा, प्रदीप बत्रा, मेयर अनीता अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी, समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन, पूर्व मेयर गौरव गोयल, युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, पंकज नंदा व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, मानव अधिकार संरक्षण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तोमर, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, बबलू सैनी, मनोज अग्रवाल, असलम अंसारी सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग तथा पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button