हरिद्वार
खबर का हुआ असर: हरिद्वार नगर में गंदगी के लगे अंबार की ख़बर का नगर निगम प्रशासन ने लिया संज्ञान
HKG न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित हुई खबर के बाद तत्काल नगर निगम टीम द्वारा हटाए गए कूड़े के ढेर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार भूपतवाला खड़खड़ी क्षेत्र की सड़कों पर गंदगी के लगे अंबार की ख़बर को आज शाम को हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। पूर्व में भी भूपतवाला खड़खड़ी क्षेत्र में जगह जगह कूड़े के लगे ढेर की खबर प्रकाशित की गई थी।















