देहरादून

उत्तराखंड परिवहन निगम रोड़वेज बसों को बना दिया डग्गामार

हरिद्वार देहरादून मार्ग पर संचालित बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड सरकार जहां सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम कर रही है तो वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस चालक परिचालक सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। देहरादून हरिद्वार मार्ग पर संचालित रोडवेज बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर सड़क सुरक्षा को ठेंगा दिखा रहे हैं। वहीं जहां प्राइवेट वाहनों पर नियमों का उल्लंघ करने पर कड़ी कार्यवाही की जाती है तो वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज बसों में सरेआम नियमों का उल्लंघ किया जा रहा है। जहां क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर विभाग को ठेंगा दिखा रहे हैं। वहीं सवारियों की जान को भी जोखिम में डाला जा रहा है। सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि क्या परिवहन निगम रोड़वेज बसों के लिए नियम अलग तो नहीं हैं। या फिर विभाग ऐसे वाहन चालकों पर मेहरबानी कर रहे हैं। उत्तराखंड परिवहन विभाग के उच्च अधिकारीयों को नियमों के विरुद्ध वाहन संचालित किए जाने पर चालकों परिचालकों की जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button