पौड़ी

सोने की चोरी में लिप्त फरार चोर को पौड़ी पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। जनपद पुलिस ने सोने की चोरी में लिप्त फरार अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीते साल दिसंबर में शिकायतकर्ता श्यामुल राणा, हाल निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनकी काष्ट कला रोड़ श्रीनगर में सोने के आभूषण की दुकान है जिसमें वो आभूषण फिनिशिंग का कार्य भी करता है, उन्होंने बताया कि मेरा कारीगर प्रदीप मलिक निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल 15 दिसंबर 2024 को घर से दुकान की चाबी और सामान लेकर दुकान खोले बिना 119.5 ग्राम सोना लेकर फऱार हो गया था। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि प्रदीप मलिक के साथ साथ उसका साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम का साला शेख शकील भी इस सोने के गबन में शामिल है क्योंकि ये सभी सोने की कारीगरी करते है अतः इनके द्वारा सोने का गबन किया गया। उक्त चोरी की घटना में अभियुक्तों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों दिल्ली, लखनऊ, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद कर व चुनौतियों को दरकिनार करते हुए पतारसी सर्विलांस आदि की मदद से अभियुक्त शेख शकील को दिल्ली से बीते फरवरी माह में 70 ग्राम सोने के साथ सुईवालान जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वहीं प्रकरण में अभियुक्त प्रदीप मलिक व प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त मैदुल इस्लाम निवासी दुर्गापुर हुगली पश्चिम बंगाल जो मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत व फऱार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से अभियुक्त प्रदीप मलिक के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट व कुर्की वारन्ट लिया गया था जिसके तहत अभियुक्त प्रदीप मलिक की चल सम्पति की कुर्की की गयी साथ ही दूसरे अभियुक्त मैदुल इस्लाम 38 वर्ष पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी फुरफूरा पुर्वी दुर्गापुर थाना जंगीपाडा जिला-हुगली पश्चिम बंगाल को उपजिला कारागार श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर न्यायालय न्यायिक मजि०श्रीनगर के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button