हरिद्वार

मां गंगा के आशीर्वाद सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न होगा कावड़ मेला: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री द्वारा कावड़ यात्रा पर किए जा रहे कार्यों पर बधाई देते हुए मेला सकुशलता को हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा आस्था का पर्व है जिस पर शिवभक्तों की इतनी बड़ी तादाद को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं होता लेकिन मां गंगा का ऐसा आशीर्वाद है हर वर्ष बढ़ता मेला सकुशल सम्पन्न होता है इस बार भी ऐसा ही होगा। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार जिला प्रशाशन द्वारा जिस प्रकार व्यवस्थाएं बनाई जा रही है उसमें किसी शिवभक्त को परेशानी न हो ऐसा कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है कुछ बिंदुओं पर आज हमने प्रकाश डाल उन पर कार्यों को पूरा करने की मांग रखी है जिससे किसी स्थानीय निवासी सहित शिवभक्तों को परेशानी न हो जिस पर मुख्यमत्री द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वाशन दिया गया है निश्चित ही मां गंगा के आशीर्वाद सभी के सहयोग से मेला सकुशल सम्पन्न होगा ऐसी सभी की कामना है। मुख्य रूप से प्रीत कमल, सोनू चौधरी, एसएन तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button