
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति, जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एवं हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा न्यू सेंट थॉमस एकेडमी रोशनाबाद में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को कानून की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधि प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर रही और अतिथियों में हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार भारतीय जागरूकता समिति के सदस्य विनोद कुमार, विनीत चौहान और अनिल कुमार विद्यालय प्रबंधक राहुल पाल, तनिष्क पाल व विद्यालय की प्राचार्या बिटा गर्ग आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चों को साइबर क्राइम, संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कराई। मिगलानी ने बच्चों को ऑनलाइन अरेस्ट के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया साइबर अपराध एक एक्सपर्ट अपराध है जिसमें अपराधी व्यक्ति के साथ उसके मस्तिष्क के साथ खेल कर एवं उसके उपयोग कर उसे प्रभावित करता है और उससे अकाउंट की जानकारी लेकर लोगों को लुटता है। इस लिए किसी कॉल द्वारा या किसी प्रलोभन में आकर किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे। कानून में कही भी ऑनलाइन अरेस्ट का प्रावधान नहीं है। अगर कोई कॉल आती है या आपको कोई लिंक कॉल मैसेज आदि संदिग्ध प्रतीत होता है तो तुरंत पुलिस से शिकायत करे।
उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा यातायात से संबंधित समस्त जानकारी छात्रों को देते हुए बताया कि हेलमेट का प्रयोग करें, मोबाइल का प्रयोग वाहन चलाते समय ना करें, तेज गति से वाहन ना चलाएं, ट्रैफिक लाइट, ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक साइन, गोल्डन ऑवर, गुड सेमिरिटर्न आदि अनेक विषयों पर विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि सिमरन जीत कौर ने बच्चों को जिला विधिक प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि कौन कौन लोग इसकी सेवा ले सकते है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सिमरन जीत कौर ने बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के बारे में बच्चों को सचेत किया और उनसे बचने के उपाय भी बच्चों के साथ साझा किए।
समिति के सदस्य अनिल कुमार ने बच्चों को सूचना के अधिकार के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार सामान्य व्यक्ति सूचना के अंतर्गत जानकारी ले सकता है। वहीं दूसरी ओर विनोद कुमार ने बच्चों को बाल अपराध एवं उनके संरक्षण से संबंधित जानकारियां बच्चों को विस्तार पूर्वक दी
स्कूल की प्रिंसिपल बीटा गर्ग द्वारा समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को एक नई दिशा देते है और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। जिसका स्कूल समिति सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं। सभी अतिथियों के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य को आगे रखते हुवे स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। स्कूल से 9वी व 10वी के गीतांशु, कृष्णा, पीयूष, स्नेहा, चिंकी, प्रतिज्ञा रागिनी आदि बच्चों ने उक्त कार्यक्रम में साइबर क्राइम के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक भी की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने सभी प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी जिसकी अतिथियों ने काफी प्रशंसा की तथा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका विजयदीप, आशा, कंचन, गणेश जोशी, अब्दुल आदि अध्यापक उपस्थित रहे।