हरिद्वार

श्री यंत्र मंदिर पुल से बैरागी कैंप तक कांवड़ यात्रा पर जिला प्रशासन दें ध्यान: गुलशन खत्री

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों ने शीतला माता घाट पर पहुंचकर कांवड़ यात्रा की सकुशल संपन्न होने की मां गंगा से प्रार्थना की। उन्होंने श्री यंत्र मंदिर से बैरागी कैंप तक खराब मार्ग का मुद्दा उठाने के लिए मीडिया को आमंत्रित किया। मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों ने मार्ग में गड्ढे और श्रीयंत्र मंदिर पुल पर गंदगी के अंबार लगा देखा। जिस पर जन संघर्ष मोर्चा ने आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से अतिशीघ्र गंदगी को सफाई कर मार्ग दुरस्त करने की मांग की। अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि पिछले दो दिनों से लगातार हरिद्वार आकर मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं साथ ही उन्होंने मेला बजट को दुगुना कर वाहवाही भी बटोरी। परंतु धरातल पर कार्य नगण्य है। इस मार्ग के साथ ही अभी तक कांवड़ यात्रा के किसी भी मार्ग पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही श्रीयंत्र मन्दिर पुल से लेकर बैरागी कैंप मार्ग पर सफाई के साथ साथ सड़क मरम्मत कार्य ना हुआ तो तो जन संघर्ष मोर्चा सड़क पर उतरकर विरोध करेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रवक्ता राजेश बादल, जिलाध्यक्ष सुंदर उपाध्याय, जिला महासचिव कुलदीप अरोड़ा, सचिव सतपाल सिंह, महामंत्री बिजेंद्र शीर्षवाल आदि ने पहुंच कर सड़क मे गड्ढे और गन्दगी का विरोध जताया।

Related Articles

Back to top button