देहरादून

उत्तराखंड: पंचायत चुनावों की तैयारियों के साथ ही शराब पीने पिलाने का खेल भी हो जाता है शुरू

क्या उत्तराखंड प्रशासन ग्राम पंचायतों में वोटरों को लुभाने में शराब पार्टी करने वालों पर करेगी कार्यवाही: चर्चा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के साथ ही ग्राम पंचायतों में गतिविधियां भी बढ़ती दिख रही हैं। जहां उम्मीदवार वोटरों को लुभाने में तरह तरह से अपने पक्ष में मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं ग्राम पंचायत चुनावों में वोटरों को लुभाने में शराब पार्टी का भी खूब खेल खेला जाता है। जहां उम्मीदवार व उनके समर्थकों द्वारा वोटरों को शराब पिलाने की भूमिका पूरी पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार जहां नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है तो वहीं उत्तराखंड सरकार के कई नेता जनप्रतिनिधि ही ग्राम पंचायत चुनावों में वोटरों को लुभाने में शराब पार्टी का सहारा लेते देखे जाते हैं। उम्मीदवारों के कुछ समर्थक और वोटर भी शराब पार्टी का खूब आनन्द लेते हैं। कई बार देखा जाता है कि पंचायत चुनावों में मतदान की तिथि नजदीक आते ही वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवार, समर्थक दिन रात शराब पीने और पिलाने में जुट जाते हैं। उम्मीदवारों के साथ ही जिला प्रशासन को भी समय रहते पंचायत क्षेत्रों में सक्रिय होना होगा। व शराब पार्टी कर वोटरों को लुभाने वाले उम्मीदवारों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कड़े इंतजाम करने होंगे। अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड प्रसाशन ग्राम पंचायतों में शराब पीने पिलाने वालों पर क्या नज़र रखती है या फिर नज़र अंदाज कर सिर्फ खानापूर्ति कर इतिश्री कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button