दिन दिहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर की बेहरमी से प्रेमिका की हत्या
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक सिर फिरे प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका का गला रेत कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने बीच सड़क पर इस वारदा को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। सिर फिरे आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस से मिली जानकारी में अभी तक यहीं सामने आया है कि युवक-युवती के बीच बीते चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। जिस कारण दोनों की बातचीत भी नहीं हो रही थी। बताया ये भी जा रहा है कि युवती का किसी दूसरे युवक से प्रेम हो गया। युवक को ये बात न ग्वार गुजरी गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका का चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।
मृतक युवती यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी। जिसका नाम हंसिका यादव था। हाली में नवोदय नगर में रहती थी। सिडकुल की एक फैक्टी में काम करती थी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक युवती के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।