अल्मोड़ा में विश्व जनसंख्या दिवस पर किया गया विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मां अम्बे नर्सिंग कालेज, होली एंजिल पब्लिक स्कूल व जय श्री कालेज अल्मोड़ा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों का आरंभ नालसा थीम गीत एक मुठ्ठी आसमान चलाकर किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सचिव, जिला8/ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम व कारण, लीगल सर्विस इंस्टीट्यूशंस व उनके कार्य, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं योजना 2016, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बच्चो के अधिकारों व 1 जुलाई से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए विशेष अभियान आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं पंफ्लेट वितरित किये गये।मेडिकल कॉलेज से डा. सज्जन कुमार शौकिन द्वारा बढ़ती जनसंख्या के रोकथाम आदि के विषय में बताया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य 31 जुलाई तक चलाये जा रहे पौधारोपण-वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मां अम्बे नर्सिंग कालेज व होली एंजिल पब्लिक स्कूल में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। शिविरो का समापन नालसा थीम गीत एक मुठ्ठी आसमान चलाकर किया गया।।शिविरों में विद्यालयों- संस्थानों के अध्यापकगण व अधिकार मित्र आदि उपस्थित रहें।