बिना कारण उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे कांवड़िए
आस्था और मर्यादा का पर्व है कांवड़ यात्रा नियमों के साथ ही शिव भक्त करें कांवड़ यात्रा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ मेले में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है जहां हरकी पैड़ी भीमगोड़ा क्षेत्र से लाखों शिव भक्त गंगा जल भरकर दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ उपद्रवी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जहां तो गंगा जल भरकर पद यात्रा करने वाले शिव भक्तों का जगह जगह स्वागत किया जाता है व पुलिस प्रशासन शिव भक्तों की सेवा में पसीना बहा रहा है। तो वहीं शिव भक्तों की भीड़ में कुछ उपद्रवी व्यवस्थाओं को बिगाड़ने में लगे हैं।