हरिद्वार

बिना कारण उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे कांवड़िए

आस्था और मर्यादा का पर्व है कांवड़ यात्रा नियमों के साथ ही शिव भक्त करें कांवड़ यात्रा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ मेले में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है जहां हरकी पैड़ी भीमगोड़ा क्षेत्र से लाखों शिव भक्त गंगा जल भरकर दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रा के नाम पर कुछ उपद्रवी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जहां तो गंगा जल भरकर पद यात्रा करने वाले शिव भक्तों का जगह जगह स्वागत किया जाता है व पुलिस प्रशासन शिव भक्तों की सेवा में पसीना बहा रहा है। तो वहीं शिव भक्तों की भीड़ में कुछ उपद्रवी व्यवस्थाओं को बिगाड़ने में लगे हैं।

Oplus_16908288
हालांकि कांवड़ मेले में हरिद्वार पुलिस प्रशासन के जवान व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। वहीं आज कांवड़ियों की भीड़ में कुछ कांवड़िए अपनी मनमानी करते हुए चंडी चौक से गलत दिशा में जाने की जिद करने लगे। जबकि हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा शिव भक्तों की सुविधा हेतु कांवड़ यात्रा मार्ग बनाए गए हैं। जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा कांवड़ियों को बनाए गए मार्ग से ही जाने को कहा। लेकिन कांवड़िए मौजूद पुलिस कर्मियों की बात मानने की बजाय पुलिस से उलझ गए।
Oplus_16908288
जबकि पुलिस कर्मियों द्वारा कई बार कांवड़ियों को समझाया गया। लेकिन जिद्दी कांवड़िए किसी भी तरह समझने को तैयार नहीं हुए। पुलिस टीम की सूझबूझ से मामले को निपटाया और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया गया। वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन हर तरह से व्यवस्थाओं पर कड़ी नज़र रख रहा है। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा भी समय समय पर शिव भक्तों से अपील की जा रही है कि कांवड़ यात्रा को सुविधाजनक एवं सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button