हरिद्वार

Video: हरिद्वार कांवड़ यात्रा में आने वाले शिव भक्तों को पालन करने होंगे नियम

सुरक्षा के दृष्टिगत तय किए गए मानकों से नहीं किया जाएगा कोई समझौता: हरिद्वार एसएसपी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ यात्रा के शुभारंभ से ही हरिद्वार नगर में व सड़कों पर शिव भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सड़कों पर डट गया है। 2025 भव्य कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ मानक तय किए गए हैं। जिसे हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंगा जल भरकर पद यात्रा करने वाले हर शिव भक्त को मानकों को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा के लिए सन्देश दिया जा रहा है। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि किसी भी तरह से व्यवस्थाओं को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कांवड़ यात्रा में आने वाले शिव भक्तों का स्वागत करते हुए अपील की जा रही है कि मानकों के अनुरूप ही शांतिपूर्ण एवं मर्यादित तरीके से शिव भक्त कांवड़ यात्रा करें। विशेष रूप से कोई भी शिव भक्त कांवड़ को ओवर साइज़ में तैयार न करें। शिव भक्त अपनी एवं औरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ की लम्बाई, ऊंचाई का ध्यान रखें। जिससे कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं हो। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र बाल ने स्पष्ट रूप से कहा है। कि कांवड़ यात्रा में मानकों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करने आएं अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button