हरिद्वार पुलिस कांवड़ मेले में सेवा भाव से ड्यूटी के साथ ही निभा रही मानवता का फर्ज
चंडीपुल पर वाहनों की टक्कर में घायल हुए कांवड़िए को सीपीयू पुलिसकर्मियों ने निजी वाहन से भिजवाया अस्पताल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कांवड़ यात्रा में पुलिस के जवान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में कड़े प्रयास कर रहे हैं वहीं पुलिस कर्मी कांवड़ यात्रा में सेवा भाव से ड्यूटी के साथ ही मानवता का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। वहीं हरिद्वार पुलिस कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीपुल पर एक कार और मोटर साईकिल के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार में कांवड़िए सवार थे। जहां ड्यूटी पर तैनात सीपीयू कर्मियों द्वारा तत्काल अपने निजी वाहन से घायल कांवड़िए को अस्पताल भिजवाया। घटना में घायल हुए कांवड़िए की पहचान रजत पुत्र सोमपाल निवासी नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। घायल हुए युवक की प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार और मोटर साईकिल को पुलिस चौकी रोड़ी बेलवाला में सुरक्षित खड़ा करवाया गया है। जिससे कांवड़ यात्रा में यातायात व्यवस्था किसी तरह से बाधित नहीं हो। वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि कांवड़ मेले को देखते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।