अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में जानकारी लेते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
कांवड़ मेला क्षेत्र प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की कांवड़ियों द्वारा की गई सराहना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कांवड़ मेला का शुभारमंभ हो गया चुका है ओर 11 जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ यात्रा में अभी तक कई लाख शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार शिवकी नगरी पहुंच कर हरकी पैड़ी मां से गंगा जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।
तो वहीं जिला प्रशासन के लिए श्रवण मास कांवड़ मेला चुनौती बना हुआ है जिसके चलते जिला प्रशासन ने अपनी कमर कसी हुई है। वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित समय–समय पर स्वयं मैदान में उतरकर कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे है, साथ ही कांवड़ यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं से सीधे वार्ता कर व्यवस्थाओं की भी जानकारी ले रहे है।
जिलाधिकारी कावड़ मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों एवम कर्मियों का धरातल पर पहुंचकर हौंसला अफजाई करते हुए श्रद्धालुओं तथा जन सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दे रहे है। हरिद्वार धर्मनगरी पहुंच रहे कावड़ियों ने कांवड़ मेला क्षेत्र प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट दवाई, पेयजल, शौचालय में पानी की व्यवस्था, स्पेशली टॉयलेट में पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं शिवकी नगरी बम-बम भोले की गूंज से गूंज रही है और लगातार हरिद्वार धर्मनगरी में अलग-अलग राज्यों से आ रहे कावड़ियों का सैलाब दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने कमान संभाली हुई है।