संस्कार भारती के वार्षिकोत्सव में विजेता विद्यार्थी पुरस्कृत
संस्कार, संस्कृति व सनातन देश की जड़ों से जोड़ते हैं: आदेश चौहान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कला संस्कृति एवं साहित्य के संवर्धन एवं संरक्षण को प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ की हरिद्वार महानगर इकाई का वार्षिकोत्सव भेल के सैक्टर-दो स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सभागार में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि “संस्कार और संस्कृति और सनातन पद्धतियाँ हमें हमारी जड़ों से जोड़ते है, इसलिये इन्हें हमें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिये। 1947 के विकसित भारत का मार्ग भी हमारे देश की इन्हीं तीन विशेषताओं के बीच से हो कर जाता है। सभी विजेता विद्यार्थियों, कला गुरुओं व संस्थाओं को बधाई देते हुए देवी अहिल्याबाई के सामाजिक योगदानों का स्मरण किया और कहा कि, अहिल्याबाई आज भी हमारी प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं। इस जन्म त्रिशताब्दी वर्ष में आज भी उनके विचार पूर्णतः प्रासंगिक हैं। दीप प्रज्ज्वलन, देवी अहिल्याबाई होल्कर तथा नटराज पूजन से आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पर नृत्य नाटिका के उपरान्त देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित की गयीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। निबन्ध प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर के आरुष कुमार सिंह, कला प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’ में आचार्यकुलम् के यक्षराज सिंह, ग्रुप ‘बी’ में आचार्यकुलम् के अवधेश प्रसाद सिंह व ग्रुओ ‘सी’ में शिवडेल के धर्मेन्द्र कुमार तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में के.वी.एम. पब्लिक स्कूल की पावनी को विजेता घोषित किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों में आयोजित गणेश प्रतियोगिताओं में कृपाल सिंह कन्या हायर सैकेन्ड्री स्कूल की शगुन और राधिका तथा इंडियन पब्लिक स्कूल के अमन कश्यप व पलक विजेता रहे। कला के विभिन्न क्षेत्रों उल्लेखनीय योगदान के लिये चित्रकार व डीपीएस के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व कला शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता, साहित्य के लिये पं. ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ‘दिव्य’, कवि रमेश रमन तथा संगीत में अरुणा रेहिलयान को सम्मानित किया गया। सभी को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित होने वाली संस्थाओं में- शिव मंदिर शिवालिक नगर, आकांक्षा, कृपाल सिंह कन्या हायर सैकेन्ड्री स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, वात्सल्य वाटिका, ज्ञानदीप स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सैक्टर-2, महिला महाविद्यालय, कनखल, एमसीएस. विद्यालय, कनखल, मुख्य चिकित्सालय, भेल, एस.आर.एस संस्था, रुड़की आदि शामिल रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देवी अहिल्याबाई तथा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिकाओं को सराहना मिली। इनका निर्देशन नीता के नेतृत्व में नृत्यांगना सृष्टि बडोला, राजकुमारी राजेश्वरी व अपराजिता द्वारा तैयार किया गया था। महिला महाविद्यालय की छात्रों ने श्वेता शरण के निर्देशन में सामूहिक देशगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभाग संपर्क प्रमुख रोहितश्वर कुँवर चौहान, विभाग कार्यवाह एवं प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल, शिक्षाविद् डा. वीणा शास्त्री (महिला महाविद्यालय) व एम.सी.एस. विद्यालय संचालिका, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा तथा डा. विशाल गर्ग,भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं समाज सेवी रोहन सहगल, कवि एवं चेतना पथ संपादक अरुण कुमार पाठक, महेश चन्द्र काला, अजय पाठक आदि विशेषरूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से संस्था की हरिद्वार महानगर इकाई सचिव संतोष कुमार साहू, नीता नय्यर तथा रेखा सिघल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में आर.पी. यादव, राकेश मालवीय, श्रीजा त्रिपाठी, ज्योति भट्ट, पुष्पा लता हंस, विमलेश गौड़, दिनेश शिन्दे, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, कमल सैनी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।