हरिद्वार

हरिद्वार कांवड़ यात्रा में क्या आस्था के नाम पर निर्दोष लोग ऐसे ही पिटते रहेंगे, सरकारों को लेना चाहिए कड़ा फैसला

हर साल कांवड़ मेले में आने वाले उपद्रवी कई वाहनों में तोड़ फोड़ कर मचाते हैं खुलेआम तांडव

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड जहां देश भर से श्रद्धालु मन की शान्ति के लिए यहां सिद्ध दैवीय स्थलों आराधना पूजा करने आते हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में एक अलग ही सुख की अनुभूति होती है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड हरिद्वार में श्रावण माह में भव्य कांवड़ मेले में भारी संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेने आते हैं।

Oplus_16908288
लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की भीड़ में कुछ उपद्रवी भी शामिल हो रहे हैं। जो कि आस्था के नाम पर पवित्र कांवड़ यात्रा में व्यवधान डालने से बाज नहीं आ रहे। हालांकि उत्तराखंड पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर यात्रा के शुभारंभ से कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाता है।
Oplus_16908288
उसके बावजूद कांवड़ यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले शिव भक्तों की भीड़ में उपद्रवी किस्म के लोग भी शामिल होकर सरेआम आस्था के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं। जहां गंगा जल भरकर कांवड़ यात्रा करने वाले शिव भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में पुलिस प्रशाशन पसीना बहा रहा है तो वहीं कुछ उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कई बार उपद्रवी बिना वजह सड़कों पर तांडव करते हुए वाहनों में तोड़ फोड़ कर माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं।
Oplus_16908288
जिससे अन्य शिव भक्तों की यात्रा में भी खलल पड़ता है। जबकि पुलिस के जवान व्यवस्थाओं को संभालने में चोटिल तक हो जाते हैं। लेकिन कांवड़ यात्रा में आस्था के नाम पर उपद्रवी पवित्र गंगा जल भरकर भी सारी मर्यादा भूल जाते हैं। सरकारों को देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए व आम आदमी की सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े इंतजाम करने चाहिए।

Related Articles

Back to top button