ऊधमसिंह नगर परिवहन विभाग टीम द्वारा पुलभट्टा क्षेत्र में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
ओवर लोडिंग वाहनों पर नियंत्रण करने हेतु अभियान के तहत 10 ओवर लोडिंग वाहनों को सीज कर की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने हेतु प्रदेश भर में सख़्त चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें विशेष रूप से ओवर लोडिंग वाहनों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग की टीमें ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रही हैं। वहीं ऊधम सिंह नगर संभागीय परिवहन प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में आज बरेली किच्छा मार्ग पुलभट्टा क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की गई। वहीं ओवर लोडिंग खनन वाहन एवं अन्य वाहन ओवर लोडिंग संचालित पाए जाने पर टीम द्वारा वाहनों को सीज चालान कर कार्यवाही की गई है। वहीं प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आज पुलभट्टा क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। चेकिंग अभियान के दौरान आने जाने वाहनों को रोक कर वाहन संबंधित कागजात, फिटनेस, टैक्स, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की बारीकी से जांच की गई। वहीं चेकिंग अभियान में दस ओवर लोडिंग वाहन संचालित पाए गए। जिस पर टीम द्वारा मौके पर ही चालान कर वाहनों को सीज किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि किसी भी तरह से नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टीम में नवीन सिंह प्रवर्तन अधिकारी संभागीय परिवहन कार्यालय रुद्रपुर, मनोज भंडारी परिवहन उप निरीक्षक, गणेश जोशी, रवि कुमार शामिल रहे।