
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। शिव विहार विकास समिति शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने हरिद्वार ज्वालापुर रोड पर कांवड़ियों को फल वितरित किए। समिति के संस्थापक व संरक्षक डा.केपीएस चौहान ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव के निमित्त कठिन पैदल कांवड़ यात्रा करने वाले शिवभक्तों की सेवा भगवान शंकर को समर्पित है। इसलिए सभी को किसी न किसी रूप उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए। फल वितरित करने वालों में डा.केपीएस चौहान, डा.एसपी चमोली, अविनेश कौशिक, सतीश चौहान, देवेन्द्र रोहिला, एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान, सतपाल दीवान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।