लक्सर

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिजली का तार भी आरोपी से किया बरामद एक आरोपी मौके से हुआ फरार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) रुड़की की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बीती 17 जुलाई को क्षेत्र में एक निर्माणधीन मकान से बिजली की तार चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के शेखपुरी निवासी अतुल वर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर अपने निर्माण धीन घर में घुसकर बिजली के तार चोरी करने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर कोतवाली गंगनहर पुलिस की गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज शातिर आरोपी नाजिम पुत्र शब्बीर को पनियाला लाठर देवा तिराहे कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी का एक अन्य साथी सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नाजिम के कब्जे से चोरी के बिजली के तार को भी बरामद किया है। वही अब गंग नहर पुलिस फरार आरोपी सैफ अली उर्फ छोटा की धर पकड़ में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी आर.के सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह, अपर उप निरीक्षक धनपाल सिंह, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि सहित कांस्टेबल प्रीतम सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button